शुक्रवार, 13 मई 2016

तसव्वुर


बाद जाने के उनके,उनकी हर बात पर रो्ना आया! बदल गये हालात,बदले हुये हालात पर रोना आया!! कर लेते है अब ख्वाबो- ख्यालो मे तसव्वुर उनका, तसव्वुर मे उल्झॆ ज़ज़्बात,ज़ज़्बात पर रोना आया!! हर वक्त मुस्कुरा कर मि्लते थे,गोया कोई दर्द नही, न जाने छुपाने को उसने कहाँ-कौन सा कोना पाया!! क्या फ़र्क पडता गर दर्द का मुझे हमनवा बना लेते, थी यह सलाहियत उस्की,जहाँ खुद को बौना पाया!! हमदम न सही,हम सफ़र ही जो मुझको बना लेते, दोस्ती के काबिल न समझा,ये सोचकर रोना आया!! बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा,आगरा-२८२००७

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें