रविवार, 24 जून 2012

दुहाई है दुहाई


वाह रे काँग्रेसी सरकार तुझे दुहाई है दुहाई !!
प्रणव जी को राष्ट्र्पति-भवन का दिया तोह्फ़ा
क्योंकि उनके बजट से ही तो आई ये मँहगाई!
वाह रे काँग्रेसी सरकार तुझे दुहाई है दुहाई !!
भारत का सालाना बजट-घाटा बढता जा रहा है,
फ़िर मुद्रा कोष को१०००० डालर की थैली थमाई!
वाह रे काँग्रेसी सरकार तुझे दुहाई है दुहाई !!
गरीबी बढाने के अजब तरीके तूने कैसे सुझाये,
तभी डालर के मुकाबले रुपये ने मुँह की खाई !
वाह रे काँग्रेसी सरकार तुझे दुहाई है दुहाई !!
पैट्रोल और डीज़ल अब इत्र की शीशी मे आयेगा
कभी सब्सीडी का हवाला कभी डालर की बेहयाई!
वाह रे काँग्रेसी सरकार तुझे दुहाई है दुहाई !!
बोधिसत्वकस्तूरिया २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दर आगर २८२००७

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें