मेरा छोटा सा प्यारा सा लाला!
मेरा गोविन्दा, श्याम ,गोपाला !!
जसुमति का है यह क्न्हाई,
इसे नज़र किसी ने लगाई,
कर डारूंगी,उसका मुँह काला!! मेरा गोविन्दा श्याम..
नन्द्लाला का है यह खिलोना,
मेरा छौना है सबसे सलोना,
बडे नाज़ों से इसको है पाला !!मेरा गोविन्दा श्याम...
ब्रज़ मण्डल मे बाजे -बधाई ,
इसकी प्यारी छवि सबको भाई!
नाचें ब्रज के गोपी औ ग्वाला !!मेरा गोविन्दा श्याम..
बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा आगरा २८२००७
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें