गुरुवार, 22 सितंबर 2011

ये कनक कामिनी

ये कनक कामिनी कंचन काया ,
इसका भ्रम कोइ जान ना पाया !!
ब्रह्मा भूले , विष्णू हारे,शंभू थर्राया,
जिनकी संगत ने ब्रह्माण्ड हिलाया!! ये कनक कामिनी .......
ऋषी -मुनी और तपस्वी तक हारे
जब  इसने अपना  ब्रह्मास्त्र चलाया !!  ये कनक कामिनी .........
इसकी हर शै है मीठा मोह-जाल,
जिसे आज तलक कोई तोड़ न पाया !! ये कनक कामिनी ........
है स्रष्टि- कर्ता ,जीवन-दाता ये माता ,
ब्रह्माणी,रुद्रानी ,काली और महामाया!! ये कनक कामिनी .........
रूप  अनेक  और अद्भुत आकर्षण ,
समर्पण और श्रद्धा की प्रति -छाया  !!  ये कनक कामिनी .........




बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुंज सिकंदरा आगरा 282007

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें