रविवार, 2 अक्टूबर 2011

शपथ

गाँधी और लाल बहादुर के जन्म दिवस पर,

शपथ तुम्हे ,उनके त्याग और बलिदानो की !

सत्य,शान्ति,और अहिंसा पर न्यौछावर कर,

नव -भारत का निर्माण करो अभिमानो की !!

विश्व शान्ति के प्रणेताओ की कसम तुम्हे ,

सॄष्टि करो भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के अरमानो की!!

बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुंज सिकंदरा आगरा २८२००७
मो:9412443093

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें