शनिवार, 31 दिसंबर 2011

"क्या होता है नया साल?"

आज सुबह से ,


सभी पूछ रहे है_

नये साल का ,

क्या रिजोल्यूशन है?

मैने कहा- मै अभी असमजंस मे हूं-

मँहगाई,भ्रष्टाचार का

क्या कोई सोल्यूशन है?आज सुबह.....

सब बोले -

यह अन्तराष्ट्रीय समस्या है,

उसका नये साल से क्या कनैक्शन है?आज सुबह.....

मैने पूछा "क्या होता है नया साल?"

बोले बतलाता हूं ,

अरबो की दारू पी लो और करो धमाल,

मैने पूछा उनसे पहले आप बताये-

इग्लिश दारू, डान्स-पार्टी सैलीब्रेशन है!!आज सुबह.....

एक बोला ३ नई कम्पनी खोल रहाहूं,

पैसा-बैसा पास नही है,

फ़िर भी नया इमैजीनेशन है!!आज सुबह....

नये नये इश्यू निकाल पैसा बटोरेंगे,

डूबा तो पब्लिक का डूबा,

चल गया तो फ़्यूचर जैन्रेशन है!!.आज सुबह.....

एक बोले ३ नई मेरी फ़िल्मे आयेंगी,

अभिनेता के बेटे है ,

प्रोड्यूसर का एक्सप्लाइटेशन है!!आज सुबह.....

प्रजातंत्र तो वंशवाद पर चल रहा है-

पूजीपति का पूजी पति,

नेता का नेता ,अभिनेता का अभिनेता रि-क्रियेशन है!!आज सुबह.....

मै गरीब किसान का बेटा,

क्या रिसोल्यूशन पास करू!

अध्नंगा,टूटी खटिया पर लेटा,

क्यों सपनो की आस करूं ?

बोले फ़िर भी कुछ तो कहना होगा,

करना होगा,

मैने कहा-भ्रष्टाचार,मँह्गाई मिटी

तो ज़िन्दा ,वर्ना मरना होगा !!

उन बिगडे रईसज़ादो के बात समझ न आई !

बोले- "क्या होता है भ्रष्टाचार और मँह्गाई?"

मैने कहा -यह सब आप की किस्मत मे नही,

पर उस दिन आप बटोर रहे थे ,

राम लीला मैदान चलो-अन्ना का अनशन है !!आज सुबह.....



बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा आगरा २८२००७





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें