शनिवार, 10 दिसंबर 2011

दर्द की दास्तान

मेरे दर्द की अज़ब दास्तान है,
ज़ख्म दिखता ही नही कहाँ है?
मिला है जब से ये दर्द मुझको,
खिला-खिला सा सारा जहाँ है !!
जवानी का जोश है या ज़ुनून,
वर्ना दर्द मे कोई हँसता कहाँ है?
कुछ कहते इसे मेरी दीवानगी,
मै कहता दीवाना सारा जहाँ है!!
बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुंज सिकंदर आगरा 282007

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें