बुधवार, 20 जनवरी 2010

बसंत


प्रकृति के इस पावन पर्व को प्रणाम !

मां सरस्वती के साधकों को मेरा सलाम !!

उपवन में पुष्प पल्लवित हो रहे हैं !

भ्रमर का हो रहा है आज गुंजन !

पर tham न जाये पर्यावरण प्रदूषण से यह मुकाम !! प्रकृति के..........

कब तलक हम प्रकृति को यों रोंदते रहेंगे ?

वे भी कब तलक इस अत्याचार को गोंद्ते रहेंगे ?

करो कुछ प्रकृति को परिष्कृत करने का नया आयाम!!प्रकृति के .........

है प्रश्न यह -क्या भावी पीढ़ी को बसंत याद रह पायेगा?

फिर कैसे होंगे पुष्प -पल्लव के कलाम !! प्रकृति के ............

कर रहे भारी मन से ,स्वागत तुम्हारा ऋतुराज- वसंत!

अब न होगा कीट्स,मिल्टन या सुमित्रानंदन पन्त !!

प्रकृति के पुजारी मिट jayenge , mil jayega unko विराम !!

प्रकृति के इस पावन पर्व को प्रणाम !

बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुंज सिकंदरा आगरा 282007



मंगलवार, 5 जनवरी 2010

आप सब तक पहुंचे ,नव वर्ष की शुभकामनायें>> सुख ,समृधि ,सर्वत्र महके ,है यही मम भावनाएं>> अब ना कोई आतंकवाद का ,ज़ोर-ज़ुल्म आए राहों में,>> हर मुमताज़ जीना चाहे ,शाहजहाँ की बाहों में>> इश्क-मोहब्बत से ही पनपती हैं ,पुरानी-नयी सभ्यताएं>> आप सब तक पहुंचें नव वर्ष की शुभ कामनाएं>> अब तौबा करो ,तोप-तलवार और संगीन से,>> नयी पीढी को सजाने दें ,सपने नए रंगीन से>> खौफ से मिटती है ,विश्वास की मान्यताएं ,>> आप सब तक पहुंचे ,नव वर्ष की शुभ कामनाएं>> ज़ख्म से भी होता है दर्द ,मोहब्बत भी इसे जगाता है>> विश्वास और इखलाख ,ख़ुद आतंकवाद को भगाता है>> दीवाना वहशीपन ,दरिंदगी थीं ,गए साल की विवशताएँ>> आप सब तक पहुंचें ,नववर्ष की शुभ कामनाएं>> बोधी सत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुंज सिकंदरा आगरा २८२००७>